आ गया गूगल का जोड़-तोड़ वाला फ़ोन
ज़रूरत होने पर इस फ़ोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी स्क्रीन या प्रोसेसर.यह प्यूर्टो रिको में पहली बार बाज़ार में प्रयोग के तौर पर उतारा जाएगा. यह सड़क के किनारे की दुकानों में मिलेंगे.कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन के रखरखाव में एक तो कम ख़र्च आएगा और दूसरा वे उन ग्राहकों के लिए ठीक है जो अपने फ़ोन को अपने रूचि के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहते हैं.मक़सद
जॉन इरेन्सन का कहना है, "एक बड़ा सवाल यह है कि इस तरह का स्मार्टफ़ोन ख़ास तरह के शौकीन लोगों के बीच ही लोकप्रिय हो पाएगा या बड़े पैमाने पर आम ग्राहकों में इसकी मांग होगी.'प्रोजेक्ट एरा' के निदेशक पॉल एरेमेन्को ने बताया कि इस फ़ोन में 3जी मॉडम होगा और यह एंटीना के सहारे भी चल सकेगा.