गूगल मैप यूज करने वालों को अब डाइरेक्शन के साथ-साथ अपनी स्पीड का भी पता चलेगा। गूगल मैप में जोड़ा गया नया ऑप्शन यूजर की स्पीड से अनुमान लगाकर यह भी बताता रहेगा कि वह गंतव्य से कितने समय की दूरी से पीछे है।


कानपुर। हाल ही में गूगल मैप में स्पीडोमीटर जोड़ा गया है जो स्पीड कैमरा और स्पीड ट्रैप से लैस है। यह यूजर के रास्ते में आने वाली किसी भी रुकावट को भांप कर उसे रास्ते का ऑप्शन देगा। स्पीडोमीटर यूजर को नेविगेट करते वक्त स्पीड लिमिट भी स्क्रीन पर शो करेगा। आप पैदल चलके अपनी मंजिल तक पहुंचे या गाडी़ से स्पीडोमीटर से अपनी रफ्तार जानकर आप अपनी स्पीड नियंत्रित कर सकेंगे।अब आप WhatsApp प्रोफाइल की तस्वीरें नहीं कर पाएंगे सेव, सिक्योरिटी कन्सर्नXiaomi Mi Band 4 की तस्वीरें लीक, कलरफुल डिस्प्ले के साथ जानें ये फीचर्सकुछ देशों में ही हुआ लागू
गूगल मैप का इस्तेमाल करने वाले अमेरिकन, ब्रिटेन और ब्राजीलियन यूजर स्पीडोमीटर का एडवांटेज उठा सकते हैं हालांकि दुनिया भर के बाकी देशों में इस ऑप्शन को कुछ समय बाद में इंट्रोडूस किया जाएगा। फिर भी आप ट्राई करके देखना चाहते हैं तो गूगल मैप ओपन करके उसमें नेविगेशन सेटिंग्स में जाकर स्पीडोमीटर ऑप्शन नजर आएगा। जीएसएम एरीना के मुताबिक स्पीडोमीटर ऑप्शन तभी नजर आएगा अगर उसे आपके क्षेत्र में गूगल ने अवलेबल कराया होगा।

Posted By: Vandana Sharma