गूगल ने अपनी कैमरा एप को एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए इन्नोवेट कर दिया है. इस अपडेटेड एप में कंपनी ने लेंस ब्लर मोड पेनोरोमा मोड और मोडीफाइड यूआई दी है. आइए जानें कैसे काम करते हैं इस एप के नए फीचर्स...
पिक्चर्स क्लिक करें एसएलआर जैसी इस नई एप से यूजर्स एसएलआर कैमरे जैसी हाईक्वालिटी पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. यूजर्स पिक्चर्स क्लिक करते टाइम बैकग्राउंड और अनवॉन्टेड ऑब्जेक्ट्स को ब्लर कर सकते हैं. यूज करें मेक्सीमम रेजुलेशनइस एप में गूगल ने 100% व्यूफाइंडर दिया है. इस फीचर से यूजर्स कैमरे के लेंसेज का भरपूर यूज कर पाएंगे. गूगल ने इस एप की यूआई को अपडेट किया है्. नई यूआई में पिक्चर क्लिक करने के लिए एक्सटरा लार्ज बटन दिया गया है.
Posted By: Satyendra Kumar Singh