आप भी Gmail का अकाउंट हैंडल करते हैं. अगर हां तो ये Good News आपके लिए भी है. दरअसल खबर है कि गूगल के ‘इनबॉक्स’ ऐप में ट्रेन टिकट से लेकर अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग तक के अलर्ट मिल सकते हैं. सिर्फ यही नहीं इस ऐप में आप अपने परिजनों के लिए अलग इनबॉक्स दोस्तों व ऑफिस के काम के लिए अलग इनबॉक्स बना सकते हैं.

क्या है जानकारी
आपको बता दें कि यह एक अलग तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट का लुक देती है. यही नहीं आप ऐप में अपने जरूरी कामों की भी लिस्ट बना सकते हैं. यह आपको समय से आपके जरूरी काम के बारे में आपको अलर्ट कर देगी. आइए बताएं आपको कैसे गूगल के इनबॉक्स ऐप में लगभग सभी जरूरी ऑनलाइन गतिविधियों को एक साथ किया जा सकता है.
कुछ ऐसा होगा App
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये ऐप बिल्कुल किसी सोशल साइट की तरह दिखाई देता है. इस ऐप में Email के अलावा अन्य कई खास फीचर भी शामिल हैं. इसको आप अपने फोन पर तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, साथ ही अपने डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी फिलहाल इस Inbox ऐप का इस्तेमाल कुछ खास लोग ही कर रहे हैं. इनके अलावा अगर आम लोगों को भी इस ऐप का इस्तेमाल करना हो तो उन्हें गूगल से इनवाइट रिक्वेस्ट प्राप्त करनी होगी. आपको करना सिर्फ यह होगा कि एक मेल भेजकर गूगल से इनवाइट रिक्वेस्ट प्राप्त करनी होगी.
अलग बॉक्स में नजर आएंगे Email
इस Inbox एप में बंडल्स नाम के एक फीचर को भी शामिल किया गया है. इस ऐप में कुछ अलग-अलग विषयों से संबध Email अलग बॉक्स में नजर आएंगे. इसके साथ ही दोस्तों व परिवार के लोगों के ई-मेल भी एक अलग बॉक्स में नजर आएंगे. एक और अच्छी बात ये होगी कि इसमें फ्लाइट या ट्रेन टिकट की जानकारी अलग से हाईलाइट की जाएगी. इसके अलावा अगर किसी यूजर ने किसी शॉपिंग साइट से सामान खरीदा है, तो उसकी डिलीवरी ट्रैक करने के लिए भी अलग बॉक्स को हाईलाइट किया गया है.
Email को कर सकते हैं स्नूज
ऐप में Email को अलार्म की तरह स्नूज कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप इनबॉक्स में आए मेल को एक या दो दिन बाद या फिर एक निश्चित समय के बाद देखना चाहते हैं, तो इसे एक क्लिक के साथ स्नूज भी कर सकते हैं. इसके जरिए आपको बेहतर ढंग से रिमाइंडर भी मिलेगा. कंपनी के अनुसार 'इनबॉक्स' अप्लीकेशन में Gmail में पहले से उपलब्ध फीचर्स को और भी ज्यादा अच्छा बनाया गया है. इससे यूजर अपनी खरीददारी और अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पर भी साथ में नजर बनाए रख सकता है. सिर्फ यही नहीं, गूगल की गूगल प्लस व यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्क सेवाओं को भी इसी ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
5 श्रेणियों में बांटा है Inbox को
यहां आपको ये बताना जरूरी होगा कि Google Inbox के फीचर को 5 श्रेणियों में बांटा गया है. 'इनबॉक्स' के होम पेज को बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है. इसपर पेज को स्क्रॉल करेंगे तो अपने आप नया फीचर सामने आ जाता है. ऐप में पहली कैटेगरी इनबॉक्स को जगह दी गई है. यहां आप अपने मेल को बेहद आसानी के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं. यही नहीं दोस्तों, घरवालों, दफ्तर के लोगों के लिए अलग-अलग इनबॉक्स बनाए जा सकते हैं. इनबॉक्स में मेल स्नूज करने की भी बेहतर सुविधा है. इसकी दूसरी श्रेणी का नाम 'बंडल्स' है. इस जगह पर आप ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेन, बस टिकट आदि की जानकारी रख सकते हैं.  अपनी मर्जी से अलग बंडल बनाने की सुविधा भी दी गई है. इस जगह पर आप अपने वीकेंड प्लान को भी शामिल कर सकते हैं. तीसरी श्रेणी में हाइलाईट के फीचर को दिखाया गया है. यह फीचर यूजर के महत्वपूर्ण अपडेट को हाईलाइट करता रहता है. इसके बाद इसकी अगली श्रेणी को ‘टू डू लिस्ट’ बनाकर सेव कर सकते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
Google की मानें तो इनबॉक्स Gmail का अपडेटेड वर्जन नहीं है. यह एक तरह का अलग अप्लीकेशन है. हां, इसके लिए ये भी जरूरी है कि इसे लॉग-इन करने के लिए Gmail अकाउंट की जरूरत होगी. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए उन यूजर से इनवाइट रिक्वेस्ट को प्राप्त करना होगा, जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma