YouTube short Video Making Tool: कोरोना महामारी और उसके कारण दुनिया में हुए लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया पारंपरिक मीडियम से आगे बढ़कर डिजिटल और ऑनलाइन स्पेस में पूरी तरह से एंट्री ले चुकी है। ऐसे में छोटे वीडियो संदेशों और विज्ञापनों की भारी डिमांड है। इसी काम को सभी के लिए आसान बनाने के लिए गूगल ने एक शॉर्ट वीडियो बनाने का एक नया ऑनलाइन टूल लॉन्‍च किया है। जो यूट्यूब से भी ज्‍यादा कमाल का है।


कैलिफ़ोर्निया (एएनआई)YouTube short Video Making Tool: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण ट्रेडिशनल माध्यमों और तौर-तरीकों से दूरी बनाते हुए लोग ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन स्पेस का जबरदस्त यूज कर रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को और भी ज्यादा शानदार और बेहतरीन वीडियो, वीडियो एड बनाने और उन्‍हें शेयर करने के लिए YouTube ने एक नया बेहतरीन फ्री टूल पेश किया है। जिसके द्वारा यूजर्स आसानी से बहुत ज्यादा क्रिएटिव और स्टाइलिश शॉर्ट यूट्यूब वीडियोज बना सकेंगे। यूट्यूब के ऑनलाइन टूल का नाम है Video Builder।

वीडियो बिल्डर टूल के फीचर्स है कमाल

गूगल के अपने ऑफिशल ब्लॉग में बताया है कि गूगल ने वीडियो बिल्डर नाम का जो फ्री ऑनलाइन टूल या सॉफ्टवेयर लांच किया है, वह किसी भी तरह के स्टैटिक टेक्स्ट, इमेजेस और लोगो को शानदार तरीके से एनिमेट करके वीडियो में बदल सकता है। साथ ही यूजर्स गूगल की विशालकाय म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक ऐड करके उन वीडियोज को और भी जानदार बना पाएंगे। इसमें बताया गया है कि कोई भी यूजर इस टूल में मौजूद अलग-अलग नेचर के 6 से लेकर 15 सेकंड के वीडियोज के लिए तमाम तरह के फ्री लेआउट और टेंपलेट्स में से किसी को चुन सकता है। इनका यूज करके वह ऑफिशियल वीडियो मैसेज से लेकर पर्सनल फन वीडियोस भी बना सकता है।

वीडियो बिल्डर टूल ग्राहकों को जोड़ने में होगा बेहद कारगर

गूगल ने अपने ब्लॉग में इस वीडियो बिल्डर टूल के बारे में बताते हुए लिखा है, इसे लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में पैदा हुई क्राइसिस के दौरान कंपनियां कैसे अपने कर्मचारियों से लेकर अपने ग्राहकों के साथ छोटे और प्रभावशाली कम्युनिकेशन कर सकते हैं। इसके लिए ऐसे शॉर्ट वीडियोज काफी काम आ सकते हैं। इनका इस्तेमाल करके इस मुश्किल दौर में भी लोग अपनी बिजनेस एक्‍टीविटीज को आगे ले जा सकती है।

वीडियो बिल्डर टूल का ऐसे मिलेगा एक्‍सेस

गूगल ने बताया है कि जो लोग इस वीडियो बिल्डर टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वह इसके बीटा वर्जन को साइन अप कर सकते हैं इससे उन्हें इस ऑनलाइन टूल का एक्सेस मिल जाएगा और वो इसका इस्‍तेमाल करके छोटे और शानदार वीडियोज आसानी से बना सकेंगे। वीडियो बिल्डर टूल से शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को सिर्फ एक गूगल अकाउंट की जरूरत होगी। अपने जीमेल या यूट्यूब अकाउंट से लॉगइन करके यूजर्स बीडियो बिल्‍डर टूल का फ्री एक्‍सेस हासिल कर सकते हैं। यह ऑनलाइन टूल काम कैसे करता है, यह जानने के लिए देखें यह वीडियो।

Posted By: Chandramohan Mishra