जल्द ही लांच होगा Google का ‘Chromecast’ और अपडेटेड ‘Google Nexus 7’
ये डिवाइस जल्द ही यू एस में $35 (£23) के प्राइस पर लांच होने वाली है. इसे यूएस के अलावा और कहां-कहां और किस प्राइस पर लांच किया जाएगा इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. Chromecastक्रोमकास्ट से पहले भी गूगल 2010 और 2012 में टेलीविजन इंडस्ट्री में एंटर करने की कोशिश कर चुका है. Google TV2010 में गूगल ने गूगल टीवी लांच किया था. ये एक तरह की सर्विस थी जिसे कई टीवी नेटवर्कस ने ब्लॉक कर दिया थी और जिन कंज्यूमर्स ने इस सर्विस को अवेल करना चाहा था उन्हें इसके लिए काफी महंगे हार्डवेयर खरीदने पड़े थे. क्रोमकास्ट की हेल्प से गूगल यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी सर्विसेस से सस्ती डिवाइसेज के थ्रू बड़ी स्क्रीन पर वीडियोज की स्ट्रीमिंग को आसान बनाने की कोशिश है. Set top box
इसके अलावा 2012 में गूगल ने सोनी के साथ पार्टनरशिप करके £200 के सेट टॉप बॉक्स रिलीज किए थे जो सक्सेसफुल नहीं रहे. इनमें सिगनल रिसेपशन की प्रोबलम आई थी. Updated google nexus 7इसी ईवेंट में अपडेटेड गूगल नेक्सस 7 को भी शोकेस किया गया था जो कि बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है.ये नया टैबलेट ऐसा पहला टैबलेट होगा जिसमें जेली बीन 4.3 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसके कुछ खास फीचर्स की हेल्प से पेरेंट्स अगर अपने बच्चों को इस डिवाइस को यूज करने के लिए दे रहे हैं तो वो उन फंक्शंस को रिस्ट्रिक्ट कर सकेंगे जिन्हें वो चाहते हैं कि उनका बच्चा एक्सेस ना करें. इस डिवाइस का रिजॉल्यूशन लगभग 323 पिक्सल्स पर इंच होगा. नेक्सस 7 का प्राइस $30 रखा गया है और बाकि जगह इसका क्या प्राइस रखा जाएगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है.