गूगल ने अपने की-बोर्ड को अपडेट करते हुए उसमें नए फीचर्स एड किए हैं। जिसमें कि ले-आउट चेंज से लेकर की-बोर्ड की लंबाई को भी एडजस्‍ट करने का ऑपशन दिया गया है।


यह हैं नए फीचर्स :- 1. आसान टाइपिंग : इन नए बदलाव से फोन में टाइपिंग और आसान हो जाएगी। 2. वन हेंडेड टाइपिंग : कीबोर्ड के नए अपडेट में गूगल ने वन हेंडेंड मोड दिया है जिसके तहत एक ही हाथ से तेज टाइपिंग संभव हो सकेगी। 3. की-बोर्ड रिसाइज : इस फीचर के तहत अपने हिसाब से कीबोर्ड की लंबाई को रीसाइज किया जा सकता है।4. बॉर्डर डिस्प्ले : कीबोर्ड में दिए गए अक्षरों के चारों तरफ बॉर्डर डिस्प्ले दिया गया है। इससे लोग गलती से दूसरे अक्षर को टैप नहीं कर पाएंगे। 5. डिलीट बटन : इसके अलावा गूगल की तरफ से सुझाए गए शब्दों को अब पूरी तरह से हटाने के लिए शब्द के सामने डिलीट का बटन दिया जाएगा। इस पर क्लिक करते ही पूरा शब्द डिलीट हो जाएगा।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari