गूगल ने पेश किया अनलिमिटेड स्टोरेज वाला Photo app
एंड्रायड, आईओएस और वेब के लिए उपलब्ध
कंपनी के मुताबिक, इस नए फोटो एप में अनलिमिटेड स्टोरेज पॉवर है. जिसमें कि 1000जीबी या 1टीबी तक फोटोज सेव हो सकती हैं. हालांकि इसमें सेव होने वाली फोटोज का रिजॉल्यूशन 16एमपी तक ही सीमित है. यानी कि इससे ऊपर की इमेज या फोटो इसके लिए बेकार है. वहीं वीडियो रिजॉल्यूशन की बात करें, तो 1080 पिक्सल तक इसकी लिमिट है. वैसे अगर कोई यूजर्स ओरिजनल साइज में ही फोटो स्टोर करना चाहता है, तो कंपनी गूगल एकाउंट में 15जीबी स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान कर रही है. यह फोटो एप एंड्रायड, आईओएस और वेब तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगा.
ज्यादा स्टोर करने पर लगेगा चार्ज
अगर कोई यूजर्स इस फोटो एप में और अधिक इमेजेस स्टोर करना चाहता है, तो इसके लिए कंपनी को चार्ज देना पड़ेगा. 100जीबी तक 1.99 डॉलर प्रति महीना जबकि 1टीबी तक 9.9 डॉलर प्रति महीना चार्ज लगेगा. आपको बताते चलें कि, इस तरह एप्पल फोटो लाइब्रेरी में iCloud में 5जीबी तक फ्री स्टोरेज की सुविधा मिलती है. वहीं इससे ऊपर जाने पर 1टीबी स्टोरेज के लिए 240 डॉलर प्रति साल चार्ज देना पड़ता है. वहीं ड्रॉपबॉक्स यूजर्स को 2जीबी तक फ्री स्पेस प्रोवाइड कराता है, जबकि 1टीबी तक डाटा स्टोर के लिए 99 डॉलर प्रति साल तक चार्ज लगता है. माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव में 15जीबी तक बेस डाटा मिलता है, जबकि 1टीबी स्टोरेज के लिए 84 डॉलर प्रति महीना चार्ज देना पड़ता है.
सबसे पॉपुलर है Flickr
सबसे पॉपुलर एप की बात करें, तो Flickr इसमें नंबर वन पर है. फ्लिकर अपने यूजर्स को कई ऑफर्स प्रोवाइड कराती है. जहां एक ओर गूगल में 16एमपी तक पिक्चर साइज लिमिट है, तो वहीं फ्लिकर में यह 200एमपी तक बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में गूगल द्वारा फ्लिकर को टक्कर देना काफी कठिन है.