आपके स्मार्टफोन से सीक्रेट चुराने वाला App धर दबोचा है गूगल ने
हाल ही में दुनिया की बड़ी टेक कंपनी Google ने अपने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाली एक ऐसी ऐप को पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो WhatsApp और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डेटा के साथ साथ स्मार्टफोन यूजर्स की तमाम गोपनीय सूचनाओं को भी चुरा लेता था। यही नहीं यह ऐप यूजर के मोबाइल फोन रिकॉर्ड की भी जानकारी चुराकर किसी विदेशी सरवर को भेजता था। खास बात यह थी कि इस ऐप की यह सीक्रेट चोरी यूजर के साथ साथ टेक कंपनियां भी नहीं पकड़ पा रही थी।
TG app ने चुराया यूजर्स का गोपनीय डेटा
फिलहाल Google ने जो यह नया तीर मारा है उसका खुलासा उसने ब्लॉग पोस्ट में किया है। इसमें बताया गया है कि TG नाम की पॉपुलर ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यूजर डाटा को चुराने के लिए एक स्पाईवेयर जिसे वायरस भी क्या सकते हैं , उसे इंस्टॉल कर देता था। गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सिक्योरिटी टीम को इस ऐप को ऐसी हरकत की जानकारी इसी साल सितंबर में हुई। Google ने तत्काल प्रभाव से इस ऐप को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है और इस ऐप द्वारा प्रभावित सभी डिवाइसेस को इसकी जानकारी भेज दी है। यही नहीं गूगल ने इस ऐप के डेवलपर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है।
5G इंटरनेट लॉंच करने में भारत लड़ेगा इन 5 देशों से, देखें कौन आता है फर्स्ट?