गूगल ग्लास की बिक्री बंद
अगले हफ्ते से 'गूगल ग्लास' के लिए कंपनी ऑर्डर लेना बंद कर रही है.इसके बाद कंपनी अपना सारा ध्यान इसको आगे विकसित करने की योजनाओं पर लगाएगी.खास बात ये है कि गूगल अभी भी स्मार्ट ग्लास को उपभोक्ता उत्पाद के रूप में लॉंच करने के प्रति गंभीर है लेकिन वह फिलहाल इसके मौजूदा स्वरुप को बनाना बंद कर रही है.सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को 1,500 डॉलर की में ग्लास खरीदने का मौका देने वाली महत्वाकांक्षी योजना 'द एक्स्प्लोरर प्रोग्राम', बंद हो जाएगी.'द एक्स्प्लोरर प्रोग्राम' को संयुक्त राज्य अमरीका में साल 2013 में शुरू किया गया था. इसके बाद यह सबके लिए उपलब्ध हो गया था.पिछली गर्मियों में इसे लंदन में भी शुरू कर दिया गया.रिसर्च लैब
टोनी फडेल गूगल की ओर से एक साल पहले अपने नियंत्रण में लिए गए 'नेस्ट' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.ड्राइविंग के वक्त 'गूगल ग्लास' पहनने पर कटा चालान रद्दटोनी 'गूगल ग्लास' की बिक्री बंद करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "इस प्रोजेक्ट ने हमें निराश तो किया लेकिन ये भी सीखा दिया कि उपभोक्ता और कंपनियों के लिए क्या मायने रखता है."
उन्होंने बताया कि भविष्य में 'गूगल ग्लास' टीम के साथ प्रोडक्ट पर नए सिरे से काम करने का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.