इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने अपने अतिमहत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट 'गूगल ग्‍लास' के तहत एक नया पेटेंट रजिस्‍टर कराया है. यह टेक्‍नोलॉजी गूगल ग्‍लास यूजर्स को डांस करना भी सिखाएगी.


गूगल ग्लास सिखाएगा डांस करनागूगल ने अपने एंबिशियस प्रोजेक्ट गूगल ग्लास के लिए एक नया पेटेंट रजिस्टर करा लिया है. इस पेटेंट के तहत इंटरनेट कंपनी अपने गूगल ग्लास यूजर्स को एक नया फीचर अवेलेबल कराना चाहती है. गूगल ने हाल ही में एक सिस्टम क्रिएट करने की योजना पर काम करना शुरु किया है जो गूगल ग्लास यूजर्स को डांस मूव सजेस्ट करेगा. मसलन अगर आप किसी पार्टी में गए हैं और आप इस बात से अंजान हैं कि वहां प्ले हो रहे म्यूजिक पर कैसे डांस करना है. गूगल ग्लास का यह फीचर आपको इस काम में मदद करेगा. ग्लास में नजर आएंगे डांस मूव्स
आप सोच रहे होंगे कि गूगल का चश्मा पहनकर आपको कैसे पता चलेगा कि किस गाने पर कैसे डांस करना है तो गूगल ने इस समस्या का हल भी खोज लिया है. दरअसल गूगल ग्लास की स्क्रीन पर डांस मूव्स नजर आना शुरू हो जाएंगे जिससे आप हिंट लेकर डांस करना शुरु कर सकते हैं. यह फीचर यूजर को आसपास डांस कर रहे लोगों के वीडियोज भी शो करेगा जिससे यूजर को अपने दोस्तों के साथ डांस मूव मैच करने में मदद मिले. इस पेटेंट के बारे में बताते हुए गूगल के चेयरमैन एरिक स्किमिड्ट ने कहा कि हमने गूगल ग्लास की एक्सप्लोरर डिविजन को बंद किया है लेकिन इस पूरे प्रोजेक्ट को खत्म नहीं किया है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra