10 साल पूरे करने पर गूगल अर्थ ने किया सेलिब्रेशन इन नई खोजों के साथ
ये दिखाया गया है इन सेक्शंस में
इन सेक्शंस में स्पेस से लिए गए पूरे ब्राह्मांड की कई तस्वीरों को रियालिस्टिक 3D तस्वीरों के रूप में देखा जा सकेगा। इन तस्वीरों में आप शहर, ताज महल और ग्रांड कैन्यन, आकर्षित करने वाली खाड़ियों, परिदृश्यों व चौंकाने वाले दृश्यों को देख सकेंगे। गूगल अर्थ में दिखाए गए पृथ्वी के नजारों में मोहित कर देने वाले परिदृश्यों का संग्रह शामिल है, जिसको इकट्ठा करने की शुरुआत कुछ गूगलर्स ने बीते साल महज 20 प्रतिशत के साथ की थी। इन तस्वीरों ने वॉल पेपर्स के रूप में बहुत जल्द ही एंड्रॉयड फोन्स, क्रोमकास्ट और क्रोमबुक्स पर अपनी राह तलाश ली।
गूगल ने लिखा अपने अधिकारिक ब्लॉग पर
गूगल के अपने आधिकारिक ब्लॉग में ये लिखा है कि अब पृथ्वी के 10वें जन्मदिन के मौके पर वह पृथ्वी के नजारों को 1500 परिदृश्यों के साथ बढ़ा रहे हैं। इन परिदृश्यों को हर महाद्वीप और महासागर से इकट्ठा किया गया है। इसके साथ ही इसे ज्यादा से ज्यदा लोग की पहुंच तक भी बनाया गया है। ये नई इमेजरी क्रोम एक्सटेंशन और नई वेब गैलरी के साथ नए अपडेटेड वर्जन पर उपलब्ध होगी। अब ऐसे में आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप डिवाइस के लिए हाई-रेजोल्यूशन वॉलपेपर्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे भी ज्यादा बेहतर होगा इन तस्वीरों के प्रिंट को अपनी दीवार पर सजाना।
ऐसा रहा कंपनी का सफर
कंपनी की ओर से ब्लॉग में कहा गया है कि इसके 10 साल के सफर में बीती बातें याद करें तो 2005 में गूगल अर्थ का विकास होना शुरू हो गया था। उस साल के अगस्त महीने में हरीकेन कटरीना ने यह साबित कर दिया था कि ये कितना कारगर ऐप है। इसके साथ पृथ्वी ने भी कोरल रीफ्स, चांद तक के सफर आदि के बारे में खोजने में मदद की है।
Image Credit firstpost.com