आज का गूगल डूडल बताएगा आपकी मिर्ची है कितनी हॉट
मिर्चियों के कैसे-कैसे गुण
विल्बुर स्कोवेले अमेरिका के प्रमुख फॉर्मासिस्ट माने जाते हैं। आज उनके 151वें जन्मदिन पर गूगल ने उनका डूडल बनाया है। बिल्बुर ने मिर्चियों की प्रॉपर्टी को मापने के लिए एक स्केल तैयार किया था। उन्होंने कई एक्सपेरिमेंट किए और पाया कि कौन सी मिर्ची कितनी तीखी है और उसका एंटीडोट क्या होगा। अगर आप ज्यादा कड़वा खा लेते हैं तो इसकी कड़वाहट दूर करने के लिए कुछ ठंडा वगैरह खा लेते हैं। इसका श्रेय विल्बुर को जाता है क्योंकि उन्होंने ही मिर्ची के एंटीडोट आइसक्रीम को बताया था।
डूडल में जुडा मिर्ची का खेल
आज जब गूगल विल्बुर को याद कर रहा है, तो ऐसे में डूडल भी काफी इंट्रेस्टिंग बनाया गया है। यह डूडल बनाने वाले ओलिविया कहते हैं कि, 'मिर्ची और आइसक्रीम को ध्यान में रखते हुए यह डूडल तैयार किया गया है। इसे मनोरंजक बनाने के लिए गेम के तरह डिजाइन किया गया है। यूजर्स चाहें तो डूडल पर क्िलक करके मिर्ची और आइसक्रीम के बीच एक लड़ाई लड़ सकते हैं। अगर आप हारे तो यह बता देगा कि मिर्ची कितनी हॉट थी।