अब जीमेल पर बना सकते हैं मन मर्जी की आईडी...
कंपनी व बिजनेस का नाम भी
गूगल अपने कस्टमर्स को आज हर दिन एक नई टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है। वह अपने यूजर्स को काफी हाईटेक बनाने की कोशिश में रहता है। जिसके लिए वह अक्सर ही एक से एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इतना ही नही गूगल स्कूल से लेकर बिजनेस तक के हर क्षेत्र में लोगों के विकास के लिए नई खोज करता है। ऐसे में अब गूगल अब अपने जीमेल यूजर्स के लिए शानदार फीचर्स की पेशकश कर रहा है। जिसमें अब जीमेल यूजर्स अगर किसी व्यवसाय या किसी कंपनी से जुड़े हैं तो वे गूगल पर अपनी कस्टम आईडी आसानी बना सकते हैं। जिसमें आप अपने एड्रेस में अपना नाम व अपनी कंपनी व बिजनेस का नाम भी डाल सकते हैं। सूत्रों कहना है कि गूगल अब इसके जरिए अब अपना टाइटल्ा जीमेल फार वर्क को चेंज कर जीमेल फॉर अनलिमिटेड वर्क से जोड़ रहा है।कस्टम आई डी में आ जाएंगे
गूगल के इस नए फीचर को लेकर हाल ही में जीएसएम एरिना ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक आप कुछ इस तरीके से you@yourcompanyname.com अपनी नई आईडी को नाम दे सकते हैं। इसके अलावा एक और सबसे खास बात यह है कि आप अपनी जीमेल आईडी को भी इसमें कुछ इस तरह से you@youraddress.com को you@gmail.com से भी स्िवच कर सकते हैं। जिससे आपके जीमेल खाते के भी सारे मैसेज आसानी से आपके कस्टम आई डी में आ जाएंगे। ऐसे में आपन नई कस्टम आईडी से अपने पुराने जीमेल आईडी पर आने वाले मैसेज प्राप्त कर लोगों से जुड़े रहेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए गूगल ने 2 डॉलर प्रति महीने के हिसाब से शुल्क निर्धारित किया है। इतना ही इस नई कस्टम आईडी में भंडारण स्टोरेज की कोई लिमिट नहीं है।
Hindi News from Technology News Desk