अभी तक तो दुनिया स्‍टारवार्स और हैरीपॉटर मूवी में ही उड़ने वाली कार या झाड़ू देख रही थी लेकिन अब असल दुनिया में आ गई है फ्लाइंग कार। सबसे मजेदार बात तो यह है कि अभी तक एक भी नहीं थी पर अब एक साथ दो फ्लाइंग कार मुकाबले को तैयार हैं। गूगल के कोफाउंडर लैरी पेज और जर्मन कंपनी लीलियम अपनी अपनी फ्लाइंग कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। आइए देखें यह अनोखा कार वॉर।

लैरी पेज की फ्लाइंग कार दिखती है ड्रोन जैसी
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर की एक झील के ऊपर कल दोपहर एक फ्लाइंग कार ने लंबी उड़ान भरी। गूगल को-फाउंडर लैरी पेज के सपोर्ट से चलने वाली सिलिकॉन वैली की एक स्टार्टअप कंपनी किटी हॉक द्वारा डेवलप की गई 100 किलो की यह फ्लाइंग कार बैटरी से चलती है और एक बार में एक व्यक्ति को कइ सौ किमी तक उड़ाकर ले जा सकती है। एक स्पीडबोट जितनी आवाज के साथ यह कार जमीन से कुछ सौ फीट की ऊँचाई पर उड़ सकती है। फिलहाल फ्लाइंग कार के इस प्रोटोटाइप वर्जन को एक झील के उपर उड़ाकर टेस्ट किया गया है, जोकि काफी हद तक सफल रहा है।

 

50 घंटे लंबे Kiss ने इस महिला को जिता दी कार

जर्मन कंपनी लीलियम की फ्लाइंग कार है एक कदम आगे
लैरी पेज की फ्लाइंग कार जहां देखने में बिल्कुल ड्रोन जैसी दिखती है, लेकिन जर्मनी की एक कंपनी लीलियम एविएशन ने जो फ्लाइंग कार बनाई है वो देखने में ज्यादा शानदार और 2 से 5 लोगों को उडाकर ले जाने में सक्षम होगी। अपनी पहली टेस्ट उड़ान के दौरान इस कार ने शानदार परफॉर्मेंस दी। कंपनी के अनुसार उनकी यह कार 300 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से लगभग 300 किलोमीट की दूरी तय कर सकती है। बिजली से चलने वाली यह कार किसी तरह का एयर पॉल्यूशन और शोर नहीं करती है। कंपनी का दावा है कि अभी भले ही उनकी यह फ्लाइंग कार सिर्फ दो लोगों को ले जा सकती है, लेकिन कुछ सुधारों और डेवलमेंट के बाद इसे 5 सीटर टैक्सी के तौर पर उड़ाया जा सकेगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लीलियम की यह फ्लाइंग कार लैरी पेज की कार से ज्यादा बेहतर और शानदार है।

 

ये हैं दुनिया के 5 बड़े चोर बाजार, जहां बेहद कम दामों में मिलता लग्जरी व कीमती सामान

फ्लाइंग कारों की उड़ान के रास्ते में भले ही अभी टेक्नोलॉजी से लेकर सरकारी नियमों की मुश्किलें हों लेकिन फिर भी सिर्फ ये दो कंपनियां नहीं बल्कि दुनिया की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां फ्लाइंग कारें डेवलप करने में जुटी हुई हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra