गूगल ने बुधवार को अपने हाई रेंज Chromebook पिक्‍सल लैपटाप का सेकेंड जेनरेशन लॉन्‍च कर दिया है. यह डिवाइस गूगल के नए स्‍टोर पर उपलब्‍ध होगी. कंपनी का यह नया 'गूगल स्‍टोर' गूगल प्‍ले के डिवाइस सेक्‍शन को रिप्‍लेस करेगा. इसमें आपको गूगल की लेटेस्‍ट डिवाइस उपलब्‍ध होगी. जो कस्‍टमर्स इस डिवाइस को लेना चाहते हैं वह गूगल प्‍ले पर जाकर रजिस्‍टर्ड कर सकते हैं.

दो मॉडल्‍स में आया Chromebook
गूगल का यह Chromebook लैपटॉप दो मॉडल्‍स में उपलब्‍ध होगा. इसमें पहला 2.2GHz का इंटेल आई5 प्रोसेसर के साथ आया है, जिसका प्राइस 62,000 रुपये है. वहीं दूसरा मॉडल LS मॉडल है जिसमें 2.4GHz का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसका प्राइस 81,000 रुपये रखा गया है. हालांकि यह अभी सिर्फ यूएस में ही लॉन्‍च हुआ है. अन्‍य देशों में यह अभी उपलब्‍ध नहीं हो पाएगा. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्‍लॉग पर लिखा कि, 'हमने 2 साल पहले अपना पहला Chromebook पिक्‍सल लैपटॉप उतारा था. जो काफी पसंद किया गया था. इससे इंस्‍पायर्ड होकर हमारी कंपनी नेक्‍स्‍ट जेनरेशन के Chromebook को लॉन्‍च कर रही है.' आपको बताते चलें कि गूगल ने 2013 में पहला Chromebook लैपटाप उतारा था, जिसकी कीमत भी 81,000 रुपये थी.


क्‍या है फीचर्स
इस नए Chromebook में 12.8 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी, जिसमें 2560x1700 पिक्‍सल का रिजॉल्‍यूशन मिलेगा. इसके अलावा 2.2GHz का इंटेल आई5 प्रोसेसर वाली डिवाइस में 8जीबी की रैम लगी हुई है. जबकि 2.4GHz इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर वाली डिवाइस में 16जीबी की रैम मिलेगी. साथ ही कंपनी ने अपनी दोनों डिवाइसेज में 32जीबी और 64जीबी तक फ्लैश स्‍टोरेज की सुविधा दे रखी है. वहीं इनमें आपको 'Chrome keyboard' भी मिलेगा. इस डिवाइस में यूजर्स को USB Type-C ports भी उपलब्‍ध होगा.इसके अलवा कनेक्टिविटी की बात करें तो इन दोनों में ब्‍लूटूथ, डुअल बैंड वायरलेस, माइक कंबो जैक आदि सपोर्ट करता है. हालांकि कंपनी ने इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कुछ रिवील नहीं किया है, लेकिन बताया जाता है कि यह 12 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari