पत्नी की खुशी के लिये Google के CFO ने छोड़ दी जॉब
बिजनेस वर्ल्ड में हड़कंप सा मच गया
गूगल के फाइनैंस चीफ पैट्रिक पिशेट ने गूगल की जॉब अपनी पत्नी की सलाह पर ट्रैवल करने के लिए छोड़ी है. पिशेट ने मंगलवार को गूगल प्लस के अपने पर्सनल पेज पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने रिटायरमेंट की चाहत का ऐलान किया. पैट्रिक के इस फैसले ने इंवेस्टर्स को हैरत में डाल दिया है. बिजनेस वर्ल्ड में हड़कंप सा मच गया. पैट्रिक ने कहा कि पिछले 30 सालों से वह नॉनस्टॉप काम करते आए हैं इसलिए अब वह ब्रेक लेना पसंद करेंगे. वह पिछले 7 सालों में गूगल में काम कर रहे थे. अब वह अपनी पत्नी को समय देना चाहते हैं. वहीं अमेरिका स्थित कंपनी ने कहा कि उसे छह महीने के भीतर पिशेट का उत्तराधिकारी मिलने की उम्मीद है.
ट्रैवल की दुनिया कैसे चलती है
भले ही पैट्रिक के अस फैसले पर लोग हैरत में हों, लेकिन पैट्रिक अपने इस फैसले से बिल्कुल सामान्य हैं. पैट्रिक ने कहा,'एक अनुभवी सीएफओ के तौर पर मैं देखना चाहूंगा कि ट्रैवल की दुनिया कैसे चलती है.' उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछली बार जब वह अपनी पत्नी के साथ अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ रहे थे, तब उनकी पत्नी ने कहा कि उन्हें ट्रैवल जारी रखना चाहिए. पत्नी की इस सलाह के बाद ही उन्होंने रिटायर होने का फैसला कर लिया था. ऐसे में फाइनली अब ये दिन आ गया है जब वह इस ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं गूगल के सीईओ ने पैट्रिक को उनके इस कदम की ओर बढ़ने के लिये विश किया है.