गूगल के सीईओ को मिली 1200 करोड़ रुपये सैलेरी
स्टॉक अवार्ड में मिला 13 अरब रुपये
हम बात कर रहे हैं 44 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई की जो गूगल के सीईओ हैं। उनकी एक साल की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे। पिचाई को 2015 के मुकाबले इस साल डबल सैलेरी मिली है। इस साल उन्हें 1200 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर दिये गये हैं। 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर करीब 5 करोड़ रुपये दिए गए थे जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है। लेकिन लंबे समय तक गूगल के कर्मचारी रहने के बाद जब अगस्त 2015 में कंपनी का पुनर्गठन किया तब सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया। उसके बाद इन्हें 2016 में 198.7 मिलियन डॉलर करीब 13 अरब रुपये स्टॉक अवार्ड के रुप में दिया गया। 2015 के स्टॉक अवार्ड 99.8 मिलियन डॉलर करीब 6.5 अरब की तुलना में दोगुनी है।
गूगल आय में हुई बढ़ोतरी
पिचाई को बीते साल 199.7 मिलियन डॉलर दिए गए जो कि उससे पहले दिए गए 100.6 मिलियन डॉलर की तुलना में दोगुनी है। पिचाई को इतनी भारी भरकम रकम मिलने के पीछे कारण है कि पैरेंट कंपनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए केवल 1 डॉलर करीब 70 रुपये ही लिए। जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन करीब 26 खरब रुपये मिलने चाहिए। पिचाई को बढ़त तब मिली जब गूगले की सेल 22.5 फिसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। क्योंकि गूगल इंटरनेट विज्ञापन में नंबर एक पर काबिज है। 2016 में गूगल ने नये स्मार्टफोन लॉन्च किये। वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, राउटर, वाइस कंट्रोलर स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है।