आपको यह बात सुनने में बड़ी अजीब लग रही होगी कि दुनिया की सबसे बड़े इंटरनेट कंपनियों में शामिल गूगल के सीईओ को ऐसी क्‍या जरूरत पड़ी कि उन्‍हें सब काम छोड़कर बर्गर में चीज को सही ढ़ंग से लगाने का काम सबसे पहले करना पड़ रहा है। दरअसल मामला गूगल की बर्गर इमोजी से जुड़ा है जिसको लेकर टि्वटर पर लोग ऐपल की तारीफ और गूगल की खिंचाई कर रहे थे। आखिरकार सुंदर पिचई को चीज बर्गर को ठीक कराने के लिए खुद ही आगे आना पड़ा।

ऐपल की बर्गर इमोजी गूगल से ज्यादा अच्छी
एक दिन पहले टि्वटर पर एक यूजर थॉमस बेकडल ने गूगल और ऐपल की बर्गर इमोजी को लेकर एक नई बहस छेड़ने का काम कर दिया। इस यूजर ने अपनी ट्वीट में लिखा कि जहां गूगल पर बर्गर की इमोजी में चीज सबसे नीचे रखा गया है, वहीं ऐपल की बर्गर इमोजी में चीज काफी ऊपर रखा गया है। मुझे लगता है कि चीज की प्लेसमेंट को लेकर डिस्कशन की जरूरत है।


अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्लिक पर, मार्स से लेकर प्लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर

 

टि्वटर पर गूगल इमोजी की धुलाई पर CEO सुंदर पिचई ने दिया ये जवाब
जब यूजर्स टि्वटर पर गूगल इमोजी की खिंचाई करने लगे तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने खुद आगे आकर सफाई देने की सोची। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा कि अगले वर्किंग डे पर सारा काम छोड़कर सबसे पहले इमोजी के मामले पर ही हम काम करने जा रहे हैं। अगर टीम को ठीक लगेगा तो हम उसे जरूर करेक्ट करेंगे।

इस पावरबैंक से तो पूरे घर को बिजली मिल जाएगी, वो भी 12 सालों तक, कीमत उड़ा देगी होश

 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra