खेलों में सबसे लोकप्रिय फुटबॉल के एक महीने तक चलने वाले महाकुंभ की शुरुआत आज होने वाली है. इस मौके पर गूगल ने भी इस खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट 'फीफा' के लिए अपने होम पेज पर अब तक का सबसे शानदार डूडल बनाया है.


फैंस के रूप में प्रेजेन्टगूगल ने अपने होम पेज पर इंग्लिश में लिखें 'गूगल' के अक्षरों को फीफा फैंस के रूप में प्रजेन्ट किया है. इसमें जैसे ही फुटबॉल बाउंस करते हुए गूगल के पास आती है. उस टाइम पर गूगल के वर्ड्स फैंस के रूप में उसे चीयर करने लगते हैं और देखते ही देखते गूगल का पूरा होम पेज फीफा मय हो जाता है. गूगल पर ब्राजील
फीफा के लिए बनाए गए इस गूगल डूडल में जो चीज सबसे ज्यादा लुभाती है वो है गूगल के होम पेज का एक तरह से ब्राजील में फैले फीफा फीवर में तब्दील हो जाना. फुटबॉल के उछलते-कूदते हुए आगे बढ़ने के बाद गूगल के शब्द फैंस बनकर उसे चीयर करते हैं और इसके बाद गूगल के पीछा का सारा लुक ब्राजील में फीफा लव की फीलिंग देता है. इसमें गूगल होम पेज पर इंग्लिश में लिखे गूगल के पीछे एक बड़ा चक्र चल रहा है जो कि इस वर्ल्ड कप के काफी दिनों तक चलने की ओर इशारा करता है. इसके अलावा इस डूडल में ब्राजील के सबसे बड़े शहरों में से एक रियो डी जेनेरियो में स्थित पॉपुलर स्टेच्यु क्रिस्टो रेडेंटोर को भी दिखाया गया है.

Posted By: Subhesh Sharma