दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने 16 साल पूरे करने के उपलक्ष्‍य में एक मजेदार डूडल लांच किया है. गूगल की क्रिएटिव टीम ने इस डूडल को पार्टी मोड में तैयार किया है.


गूगल ने लांच किया बर्थडे डूडलगूगल ने अपने 16वें बर्थडे पर एक मजेदार डूडल लांच किया है. इस नए डूडल में गूगल के एनिमेशन का प्रसग करते हुए पार्टी करने का इंतजाम किया है. दरअसल गूगल की स्पेलिंग के टू लेटर्स अपनी हाइट नांप रहे हैं. इसमें से G अक्षर सबसे बडे फॉर्म में है जैसे वह सभी अन्य अक्षरों का पेरेंट हो. इसके साथ ही G अक्षर के ऊपर बर्थडे सेलिब्रेशन वाली टोपी रखी हुई है. लैरी पेज ने फाउंड की कंपनी
साल 1998 में लैरी पेज और सिरज्री बिन ने गूगल इंटरनेट कंपनी की स्थापना की थी. गूगल के बारे में सबसे इंटरस्टिंग बात यह है कि लैरी पेज और उनके साथियों ने बदलते वक्त की जरूरतों के साथ ही अपनी सर्विसेज को अपडेट किया. इसके अलावा जैसे-जैसे सामान्य इंटरनेट यूजर्स एवं बिजनेस ऑर्गनाइजेशंस ने इंटरनेट पर अपनी डिपेंडेंसी को बढ़ाया वैसे-वैसे गूगल ने क्लाइंट टारगेटेड सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराना शुरू कर दिया. इस मामले में सबसे जरूरी बात है कि गूगल ने इंटरनेट यूजर के बेहतर एक्सपिरियंस और यूजर द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारियों को सबसे ज्यादा महत्व दिया. इन प्रयासों के वजह से गूगल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च कंपनी के रूप में प्रसिद्ध है. इसके साथ ही समय के साथ गूगल ने अपने आपको एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से भी लैस किया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra