इंटरनेट की दिग्‍गज कंपनी गूगल अपने एंड्रायड डिवाइसों के ऑफिशियल कैमरा एप में नई सुविधा देने जा रही है। कंपनी अपने कैमरा एप को गूगल गॉगल से जोड़ देगी। यानी कि कोई तस्‍वीर खींचते ही उससे जुड़ी सभी जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी।

अगमेंटेट रियल्टी की तरह करेगी काम
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने कैमरा एप के एक नई सुविधा जोड़ दी है। हालांकि यह फंक्शन कोई नया नहीं है, क्योंकि सर्च इंजन गूगल पहले से ही गूगल गॉगल का प्रयोग करती आ रही है। गूगल गॉगल एक अगमेंटेट रियल्टी एप है जो यूजर्स को तस्वीर खींचकर उसके बारे में सर्च करने की सुविधा देती है। गूगल गॉगल फिलहाल अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन, जर्मन, स्पैनिश, पोर्टगुइज, रूसी और तुर्की भाषाओं को पढ़ सकता है साथ ही उसे अन्य लैंग्वेजेस में ट्रांसलेट भी कर सकता है। वहीं इसका इस्तेमाल बारकोड स्कैनर के रूप में भी किया जा सकता है।

2009 में आया था गॉगल

गूगल ने साल 2009 में गॉगल की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ सालों बाद इसे अपडेट करना छोड़ दिया, जिससे कि इसका इस्तेमाल लगभग न के बराबर ही होता था। फिलहाल कंपनी अब इसे दोबारा एक बड़े पैमाने पर ला रही है। इसे कैमरा एप के साथ जोड़ा है, ताकि सभी एंड्रायल यूजर्स के फोन में यह सुविधा मुहैया कराई जा सके। हालांकि गूगल गॉगल से तस्वीर खींचकर सर्च करने पर कई चीजें एक साथ आ जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे मनचाही चीज के चारो तरफ घेरा बनाकर उससे संबंधित जानकारी सर्च की जा सकती है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari