घर के फ्रिज से लेकर लाइटें और कार से लेकर CCTV कैमरे सब कुछ चलेंगे आपकी आवाज से! किसने किया ये कमाल?
हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्मों का नजारा दिखेगा हमारे आपके घरों में
कानपुर। हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में आपने देखा ही होगा कि लोग हिंदी या अंग्रेजी में बोल कर अपने घर या ऑफिस के तमाम उपकरणों को काम करने या बंद होने का आदेश देते हैं और वो मशीने वैसा ही करती हैं। फिल्मों के इस सीन को देख कर अगर आप सोचते हैं कि रियल लाइफ में ऐसा होना क्या पॉसिबल है? तो हम कहेंगे जी हां जनाब। CNET.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब गूगल असिस्टेंट दुनिया भर की 5000 से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेस और घरेलू होम एप्लायंसेस, कारों और तमाम इक्विपमेंट्स को ऐसी ताकत दे रहा है, जिससे आप बोल कर ही उन्हें कोई भी कमांड दे सकते हैं। यानि अब आप अपनी भाषा में बोलेंगे तो आपकी कार स्टार्ट या बंद हो जाएगी या फिर आपका TV, फ्रिज या सीसीटीवी कैमरे आपकी आवाज में आदेश सुनकर उसे पूरा कर देंगे।
एक अच्छे बच्चे की तरह अब तमाम मशीनें आपका कहा मानेंगीआपको बता दें कि हाल ही में हुई Google की डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google ने बताया कि अब दुनिया में लोग तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषाओं में बोलकर Android फोन और स्मार्ट स्पीकर ही नहीं बल्कि हजारों स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल और ऑपरेट कर पाएंगे। जहां इस साल जनवरी में सिर्फ 1500 डिवाइसेस को अपनी आवाज में बोलकर कमांड दी जा सकती थी, वहीं अब गूगल असिस्टेंट दुनिया की 5000 से ज्यादा डिवाइसेस और Smart इक्यूपमेंट को एक आवाज पर चला सकता है। यानि अब दुनिया की हजारों डिवाइसेस और इक्यूपमेंट आपकी एक आवाज पर बहुत कुछ करने को तैयार रहेंगे।
ये 5 एंड्रॉयड ऐप मोबाइल कैमरे को बना देती हैं DSLR! फिर सामने आती हैं दिल चुराने वाली तस्वीरें