गूगल ऐसिस्टेंट ने अब सीख ली हिंदी! अपनी भाषा में कीजिए बात, मिलेंगे शानदार जवाब
गूगल असिस्टेंट को मिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का साथ, अब करेगा हिंदी में बात
यूं तो एंड्राएड स्मार्टफोन यूज करने वाले भारत के सभी यूजर्स पहले से ही अपने फोन से बोलकर सवाल जवाब कर सकते थे, लेकिन उस वक्त का गूगल असिस्टेंट सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही समझ पाता था। किसी दूसरी भाषा में पूछे गए सवाल पर गूगल असिस्टेंट की बोलती बंद हो जाती थी। अब गूगल ने अपने एंड्राएड ओएस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नई ताकत दी है। अब आपका एंड्राएड स्मार्टफोन आपकी भाषा समझने के साथ उसी भाषा में जवाब भी देगा। क्यों है ना कमाल?ये 10 कीबोर्ड शॉर्टकट आपका काम कर देंगे आसान, जाने बिना नहीं चलेगा काम
गूगल मैप भी समझेगा हिंदी
गूगल की ओर से हाल ही में बताया गया है कि जल्दी गूगल मैप्स भी भारतीय भाषाओं में वॉयस नेविगेशन पर काम करना शुरु कर देगा। इसके लिए कंपनी ने गूगल मैप्स वॉयस नेविगेशन में 6 इंडियन लैग्वेंजेस को जोड़ा गया है। इसके द्वारा आप हिंदी में बोलकर किसी खास लोकेशन को देखने के अलावा किन्हीं दो जगहों के बीच के बेस्ट रूट को खोज सकते हैं।
लॉन्च हुआ वायरलेस पावरबैंक, जो बनेगा आपके फोन का बेस्ट फ्रेंड