5 दिसंबर को गूगल ने अपने लाइटवेट एंड्राएड ओएस Google go का अपडेटेड वर्जन android oreo लॉन्‍च किया है। एंड्राएड ओरियो खासतौर पर लो ऐंड डिवायसेस यानि खासतौर पर सस्‍ते स्‍मार्टफोन के लिए बनाया गया है यह बात तो शायद आपको मालूम ही होगी पर android oreo की और भी बहुत सी खासियते हैं जो आपके स्‍मार्टफोन को सुपरफास्‍ट और बेहतरीन सुविधाओं वाला बना देंगी। जल्‍दी ही android oreo या जिसे हम गूगल गो भी कहते हैं एंड्राएड फोन्‍स की स्‍पीड और परफॉर्मेंस को आईफोन से भी बेहतर बना देगा। सस्‍ते 4G स्‍मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍दी ही एंड्राएड ओरियो OS स्‍मार्टफोन पर उपलब्‍ध हो जाएगा।

1- ओरियो पर म्यूजिक क्वालिटी होगी Superb

एंड्राएड ओरियो पर म्यूजिक की क्वालिटी आपको सराउंड साउंड सुनने का एहसास कराएगी। वजह यह है कि गूगल को डोनेशन में मिले Sony के LDAC codec की बदौलत एंड्राएड ओरियो पर प्ले किया जाने वाला साउंड काफी कम मेमोरी वेट में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी जनरेट करेगा।

 

5- ऐप नोटिफिकेशन एण्ड डॉट्स फीचर्स

Android Oreo पर यूजर, ऐप नोटिफिकेशन को अलग अलग ऐप के लिए आसानी से मैनेज कर सकते हैं। उन्हें फोन के कॉमन नोटिफिकेशन ऑप्शन से एक जैसी सेटिंग्स नहीं लगानी होगी। इसके अलावा जिस ऐप में नोटिफिकेशन वेटिंग में होंगे, उस ऐप के आइकन पर डॉट्स दिखाई देंगे।

 

अब बाइकर्स को ट्रैफिक जाम से बचाएगा Google मैप, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंगी ये नई सुविधाएं


6- ऑटोफिल ऑप्शन से काम होगा आसान

एंड्राएड ओरियो के नए वर्जन में यूजर को ऑटोफिल एपीआई ऑप्शन मिलेगा। जो पासवर्ड मैनेजर के द्वारा तमाम तरह के पासवर्ड और बड़े फॉर्म्स को ऑटोमेटिक भर जाने की सुविधा देगा। यानि कि कोई भी रुटीन पेज को फिल करने में अब यूजर का काफी वक्त बचेगा।


आपके फोन में हैं ये बेस्ट एंड्राएड ऐप्स? 2017 में Google टॉप पर रहीं ये ऐप्स और गेम्स

7- आइकन का बदलेगा आकार और स्टाइल

अब तक एंड्राएड फोन पर दिखने वाले ऐप आइकन चौकोर आकार के ही होते थे, पर एंड्राएड ओरियो पर यूजर को अब बहुत ही नई नई डिजाइन वाले आइकन देखने को मिलेंगे।

 

8- कीबोर्ड नेवीगेशन होगा शानदार

गूगल का मानना है कि ज्यादातर यूजर्स किसी ऐप के भीतर या अलग अलग ऐप के बीच नेवीगेशन के लिए कीबोर्ड इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं। इसलिए Android Oreo पर टैब बटन और ऐरो की वाला फास्ट नेवीगेशन दिया गया है, जो यूजर का काम आसान बना देगा।

 

बड़ी काम की हैं भारत सरकार की ये टॉप 5 ऐप, यूज करने से पहले जान लीजिए फायदे

 

9- इमेज ऐप्स में दिखेंगे हाईक्वालिटी कलर्स

गूगल के एंड्राएड ओरियो OS में इमेज से जुड़ी सारी ऐप्स में कलर्स की क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हेाने वाली है। Adobe RGB और Pro Photo RGB जैसे स्टैंडर्ड कलर प्रोफाइल जोड़कर गूगल एंड्राएड स्मार्टफोन की पिक्चर क्वालिटी को और भी जानदार बनाने में जुटा है।

Posted By: Chandramohan Mishra