गूगल का AI बनेगा बुद्धिमान, गाएगा गाना करेगा कलाकारी
गूगल का AI बनेगा और बुद्धिमान
गूगल ने अपने AI को और ज्यादा बुद्धिमान बनाने की ठान ली है। हाल ही में नॉर्थ कैरिलोना के मूगफेस्ट म्यूजिक और टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में गूगल की Brain AI group ने इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमता को प्रदर्शित किया। यह वही ग्रुप है जिसने गूगल ट्रांसलेट, फोटोज और इनबॉक्स को क्रिएट किया है। इस फेस्टिवल में मौजूद सभी लोगों ने AI की काबिलियत को जांचा। यहां पर इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट ने कंप्यूटर पर ही नए म्यूजिक को जेनरेट किया जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए।
1 जून को होगा लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट को मैजेंटा प्रोजेक्ट के तहत 1 जून को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। वैसे इसका एक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे आपका कंप्यूटर बना देगा नया म्यूजिक। मैजेंटा का मकसद कंप्यूटर को और ज्यादा इंटेलिजेंट बनाता है।