भारतीय रेलवे आम जनमानस के जीवन का सबसे जरूरी अंग बन चुका है। ऐसे में रेलवे की ओर से मिलने वाली सुविधाएं इसका सबसे जरूरी पहलु है। ऐसे में इन सेवाओं को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए रेलवे सालों से तरह-तरह से सुधार का दावा करता आया है। इन सुधारों के मद्देनजर यहां समय-समय पर बहुत कुछ बदलता रहा है। जैसे यात्री किराया यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे का मैनेजमेंट आदि। इसके बावजूद अभी भी यात्रियों को रेलवे की ओर से कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। मसलन स्टेशन और ट्रेनों में पसरी गंदगी खाने की क्वालिटी ट्रेनों के समय में होने वाली देरी यहां होने वाली चोरी और भी बहुत कुछ। वहीं इसके विपरीत एक बड़ी सुविधा आपको रेलवे की ओर से मिलती है। वह ये कि इन असुविधाओं को लेकर आप इंडियन रेलवे में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। ताकि आपको हुई असुविधा में सुधार किया जा सके। आइए जानें वो तरीके जिनकी मदद से आप भी दर्ज करा सकते हैं रेलवे की शिकायत।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Thu, 29 Sep 2016 02:25 PM (IST)
Step 1 . ऑनलाइन भरे फॉर्म को ऊपर दिखाए ऑनलाइन फॉर्म को भरकर भी आप रेलवे की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दूसरा तरीका : यात्री SMS, कॉल या ट्विटर हैंडल के जरिए भी अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। आपकी कम्प्लेंट और सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर रेलवे ने कई फोन नंबर्स मुहैय्या करा रखे हैं। ऐसे ही आप सोशल मीडिया पर भी कम्प्लेंट दर्ज करा सकते हैं। आइए देखें इसके कुछ तरीके। - आप अपनी कम्प्लेंट को 138 पर कॉल करके रजिस्टर भी करवा सकते हैं या फिर डायरेक्ट कम्प्लेंट भी करवा सकते हैं। - आपको अगर सुरक्षा से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज करानी है तो आप 182 पर भी कॉल कर सकते हैं। - आप +919717680982 पर अपनी शिकायत को SMS भी कर सकते हैं।
- इन सबके बाद एक आखिरी तरीका बचता है अपनी शिकायत को ट्विट करने का। इसके लिए आप @RailMindia पर ट्विट कर सकते हैं।
तीसरा तरीका : मोबाइल ऐप की मदद से करें कम्प्लेंट
आज के समय में मोबाइल तो हर किसी के पास होता है। इसकी मदद से आप कहीं से भी रेलवे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे में मौजूदा समय में एंड्रॉयड फोन्स पर एक मोबाइल एप दिया गया है। इस एप में आप अपनी शिकायत भेज सकते हैं, सलाह दे सकते हैं और किसी भी मामले पर फीडबैक भी दे सकते हैं। इस फीचर का सबसे इंट्रेस्टिंग पहलू ये है कि आप अपनी कम्प्लेंट के साथ कोई भी अटैचमेंट भी भेज सकते हैं।Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma