निर्देशक राज मेहता ने पूरी कोशिश की है कि 'गुड न्यूज' कई हल्के-फुल्के और मजेदार मोमेंटस के साथ अपने जॉनर में सबका भरपूर मनोरंजन कर सके।


कहानी फिल्म गुड न्यूज दो कपल के बारे में है जिनका लास्ट नेम सेम है बत्रा। एक मुंबई के रहने वाले बत्रा और एक चंडीगढ़ के बत्रा हैं। मुंबई के कपल के 5 साल से बच्चे नहीं हो रहे जबकि चंडीगढ़ वाले बत्राज के यहां दो बार मिसकैरेज हो चुका है। अब दोनों कपल आर्टिफिशियल तरीके से संतान चाहते हैं। आईवीएफ तकनीक यानि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन जिसमें स्पर्म और एग्स को लेबोरेटरी में मिला कर फर्टिलाइजेशन के बाद मां के पेट में इंजेक्ट कर दिया जाता है। इस प्रोसेस में स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं और फिर जो गूफ अप होते हैं, वही 'गुड न्यूज' की मजेदार कहानी है।

#OneWordReview...#GoodNewwz: EXCELLENT.Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️This one&यs a SURE-FIRE HIT... Smart writing. Fantastic humour. Heartfelt emotions... Superb performances [#Akshay, #Kareena, #Diljit, #Kiara Posted By: Molly Seth