Good Friday 2020 Images, Quotes, Messages, Prayer: गुड फ्राइडे पर अपनों को भेजें प्रभु यीशु के ये 10 अनमोल वचन व मैसेज
Good Friday 2020 Images, Quotes, Status, Messages, prayer in Hindi : क्रिश्चियन यानि ईसाई धर्म में क्रिसमस के अलावा जो एक सबसे बड़ा पर्व मनाया जाता है, वो है गुड फ्राइडे (Good Friday 2020) क्रिसमस जन्म का पर्व है तो गुड फ्राइडे वो दिन है, जब उन्हें सूली पर लटकाया गया था। इस दिन को होली फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इस साल यह पर्व 10 अप्रैल, शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया और जिसके तीसरे रोज यानि ईस्टर संडे को प्रभु यीशु फिर से दुनिया वालों के सामने प्रगट हुए थे। तभी तो इस पर्व को दुख नहीं बल्कि पुन: उत्पत्ति के तौर पर खुशी, प्रार्थना व ईश्वर के आशीर्वाद के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग प्रभु यीशु से प्रार्थनाएं करते हैं, उपवास रखते हैं। तमाम चर्च में प्रार्थना आयोजित की जाती हैं, लेकिन सेलीब्रेशन नहीं होता।
गुड फ्राइडे पर ईसाई धर्म के लोग जीसस क्राइस्ट के वचनों और संदेशों को दिल से याद करते हैं और खुद पर कृपा बनाए रखने की प्रभु से प्रार्थना करते हैं। इस खास दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों समेत सभी अपनों को भेजें प्रभु के प्यार भरे संदेश और अनमोल वचन। तो यहां से चुनिए कुछ लेटेस्ट और सबसे बेहतरGood Friday Messages, SMS, Quotes.
Good Friday 2020 Messages, Images, Quotes, Status, prayer in Hindi: पढें Jesus Christ's quotes 1: प्रभु यीशु ने कहा था, "जैसा पिता ने मुझसे प्रेम रखा, वैसे ही मैंने तुम से प्रेम रखा, मेरे प्रेम में बने रहो" (यूहन्ना 15:9)।परमेश्वर के संदेश: Good Friday Prayer 2020 in Hindi:
1: परमेश्वर कहते हैं, "परमेश्वर की दया और सहनशीलता को प्राप्त करना बिल्कुल भी कठिन नहीं है; वह एक व्यक्ति से सच्चे पश्चाताप की अपेक्षा करता है। जब तक लोग अपने कुमार्गों से दूर रहते हैं और अपने हाथों के उपद्रव को त्याग देते हैं, तब तक परमेश्वर उनके प्रति अपने हृदय और अपने रवैये को बदलेगा।" 2: परमेश्वर कहते हैं, "'परमेश्वर का भय मानने' का अर्थ अज्ञात डर या दहशत नहीं होता, ना ही इसका अर्थ टाल-मटोल करना, दूर रखना, मूर्तिपूजा करना या अंधविश्वास होता है। वरन्, यह प्रशंसा, आदर, भरोसा, समझ, परवाह, आज्ञाकारिता, समर्पण, प्रेम, के साथ-साथ बिना शर्त और बिना शिकायत आराधना, प्रतिदान और समर्पण करना है।"परमेश्वर कहते हैं, "म जब भी कुछ करते या कहते हो, तो तुम्हें अपने हृदय को सही रखना, और धर्मी बनना चाहिए, और अपनी भावनाओं में नहीं बहना चाहिए, या तुम्हारी अपनी इच्छा के अनुसार कार्य नहीं करना चाहिए। ये ऐसे सिद्धांत हैं जिनमें परमेश्वर के विश्वासी स्वयं आचरण करते हैं।"
साभार: hi.bible-nl.org Good Friday 2020 Quotes in Hindi: 1: अगर प्रभु नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों गुड फ्राइडे 2020 2: जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है गुड फ्राइडे 2020