अमेरिकी आर्थिक क्षेत्र की कंपनी गोल्‍डमेन सैश ने अपनी हालिया रिपोर्ट में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट को बताया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी क्रूड की कीमत $70 प्रति बैरल तक हो सकती है.


जल्द ही कम होंगे पेट्रोल के दामअमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैश ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों से जुड़ी रिपोर्ट जारी की है. अपनी रिपोर्ट में बैंक ने कहा है कि अगले साल अप्रैल 2015 तक ब्रेट क्रूड 80 डॉलर और अमेरिकी क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी से मार्च 2015 तक कीमतों के ब्रेट क्रूड के 100 डॉलर एवं अमेरिकी क्रूड के 90 डॉलर तक रहने की बात की गई थी. लेकिन नई रिपोर्ट के बाद लोग चैन की सांस ले सकते हैं. अमेरिका से तेल खरीदेगा भारत
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में कहा है कि भारत सरकार तेल आपूर्तकों में विविधता लाना चाहता है. इसलिए भारत सरकार अमेरिका से भी तेल खरीदना चाहती है. गौरतलब है कि भारत अपने वर्तमान तेल आपूर्तकों इराक एवं सीरिया की आपूर्ति में किसी तरह की वाधा होने पर वैकल्पिक रणनीति पर कार्य कर रहा है. दरअसन पश्चिम एशिया में पिछले काफी समय से हिंसा चल रही है. ऐसे में भारत चाहता है कि अमेरिका कच्चे तेल के साथ गैस भी सप्लाई करे. भारत ने एशिया के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता के रूप में 2013 से 2014 में तेल आयात पर 143 अरब डॉलर खर्च किए हैं.


रूस पर भी होगा विचार

पेट्रोलियम मिनिस्टर ने कहा कि भारत सरकार तेल आपूर्ति के लिए अमेरिका के अलावा रूस, मैक्सिको और लैटिन अमेरिकन देशों पर भी विचार कर सकती है. प्रधान ने कहा कि दुनिया के बदलते भू राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुए तेल खरीद में विविधता लानी होगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra