बॉलीवुड में कई बड़े अवॉर्ड्स के बारे में तो सुना ही होगा आपने लेकिन क्‍या गोल्‍डन केला अवॉर्ड्स के बारे में सुना है। यहां आपको सबसे पहले ये बता दें कि ये अवॉर्ड उस फिल्‍म को दिया जाता है जो साल की सबसे बुरी फिल्‍म होती है। इसके अलावा उन कलाकारों को भी दिया जाता है जिन्‍होंने साल में सबसे बुरी एक्‍टिंग की होती है। ऐसे ही अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड को बांटा जाता है। वैसे ये अवॉर्ड हर साल सितारों के बीच बांटा जाता है लेकिन इनको लेने कोई भी नहीं पहुंचता। हर साल की तरह इस साल भी 8वें गोल्‍डन केला अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद अब अप्रैल में विजेताओं के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। क्‍या आप भी जानना चाहते हैं कि इस साल इस अवॉर्ड के लिए किसके-किसके नाम हुए हैं नॉमिनेशंस। आइए देखें...।


1 . सबसे घटिया एक्टर अर्जुन कपूर (फिल्म 'तेवर')अर्जुन रामपाल (फिल्म 'रॉय')सूरज पंचोली (फिल्म 'हीरो')इमरान खान (फिल्म 'कट्टी बट्टी')सभी पुरुष कलाकार (फिल्म 'प्यार का पंचानामा 2')3 . सबसे घटिया फिल्म फिल्म 'दिलवाले'फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट'फिल्म 'शानदार'फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग'5 . 'आप अभी भी कोशिश्ा क्यों कर रहे हो' अवॉर्डइमरान खान पुलकित सम्राट मधुर भंडारकर निखिल आडवाणी कार्तिक नारायण7 . वो गाने जिन्होंने सबसे ज्यादा परेशान किया चिटियां कलाइयां... (फिल्म 'रॉय')गेरुआ... (फिल्म 'दिलवाले')सेल्फी ले ले रे... (फिल्म 'बजरंगी भाईजान')प्रेम रतन धन पायो... (फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो')चार शनिवार... (फिल्म 'ऑल इज वेल')9 . दिशाहीन सीक्वल और रीमेक अवॉर्डफिल्म 'अब तक छप्पन 2'
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2'फिल्म 'हेट स्टोरी 3'फिल्म 'एबीसीडी 2'फिल्म 'वेलकम बैक' फिल्म 'तेवर'फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फिल्म 'एमएसजी 2'फिल्म 'दृश्यम' फिल्म 'ब्रदर्स'फिल्म 'हीरो'inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma