दिल्ली में सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं चांदी के रेट में 193 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखने को मिला। कारोबारियों के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में मंदी से घरेलू सराफा बाजार प्रभावित रहा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये फिसल कर 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी सराफा मंदा रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 53,233 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,990 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोने से उलट चांदी का रेट 193 रुपये उछल कर 70,449 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 70,256 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट फिसल कर 1,990 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट 25.84 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।महंगाई से चिंतित निवेशकों की बिकवाली से सोना फिसला
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि न्यूयाॅर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोने का सौदा 0.40 प्रतिशत नीचे 1,990 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। अगले सप्ताह यूएस एफओएमसी फैसले को देखते हुए महंगाई से चिंतित निवेशकों ने सोने में बिकवाली की। महंगाई की चिंता से दुनिया भर में मिलाजुला रुख रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh