सोना सस्ता, चांदी महंगी, इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 1,324 रुपये फिसल कर 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की घोषणा के बाद सोने के भाव में गिरावट आ गई। पिछले कारोबारी सत्र मेंं सोने का सौदा 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,871 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी के भाव 3,461 रुपये उछल कर 72,470 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र मेंं चांदी का सौदा 69,009 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के बाद 1,871 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। वहीं चांदी के रेट भी बढ़ोतरी के बाद 29.88 डाॅलर प्रति औंस पहुंच गए।
सोना और चांदी पर अभी 12.5 प्रतिशत है बेसिक कस्टम ड्यूटी
सरकार ने सोमवार को सोना और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की घोषणा की। इस फैसले से घरेलू सराफा बाजार में कीमती धातुओं के भाव में कमी आएगी जिससे जेम्स और ज्वैलरी के निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोना और चांदी पर अभी 12.5 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी है। जुलाई 2019 में 10 प्रतिशत से इसे बढ़ाया गया था। यही वजह है कि कीमती धातुओं की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए ये बातें कहीं।