घरेलू बाजार में सोना-चांदी सस्ते, रुपये में मजबूती का दिखा असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 195 रुपये फिसल कर 49,580 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू सराफा में भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 49,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,637 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 195 रुपये लुढ़क कर 56,155 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में फिसल कर सोने का भाव 1,637 डाॅलर प्रति औंस रह गया। वहीं चांदी का रेट 18.69 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।ऊंचे बाॅन्ड यिल्ड से सोना दबाव में
मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डाॅलर की तुलना में भारतीय रुपया 9 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 81.58 रुपये रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि ज्वैलर्स की तरफ से सोने की मांग है। सीजनल डिमांड बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे बाॅन्ड यिल्ड और मजबूत डाॅलर से सोने पर दबाव बना हुआ है।