Gold silver price update: देश की राजधानी दिल्ली में सोना हो गया सस्ता, ये है नई कीमतें
नई दिल्ली (पीटीआई)। कमजोर ग्लोबल रुख के चलते देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, सोना 185 रुपये टूटकर 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, पिछले कारोबारी सेशन में सोने का भाव 55,705 रुपये रहा।
चांदी भी टूटी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज सौमिल गांधी के मुताअिक, दिल्ली के बाजार सोने का स्पॉट प्राइज 185 रुपये कम होकर 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी भी 798 रुपये टूटकर 63,227 रुपये प्रति किलो हो गई। विदेशी बाजार में सोना-चांदी का भाव गिराविदेशी बाजार में सोना और चांदी का भाव गिरावट के साथ क्रमश: 1,811 डॉलर प्रति औंस और 20.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय़यर के मुताअिक, यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के आशंका के चलते एशियाई कारोबारी घंटों सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में लगभग दो महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर गिर गईं।