दिल्ली में सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं चांदी के रेट में 700 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली मेंं बृहस्पतिवार को सोने का भाव 150 रुपये फिसल कर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्याेरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा के भाव टूट गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,917 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी का रेट 700 रुपये लुढ़क कर 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,917 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट भी गिर कर 23.05 डाॅलर प्रति औंस रह गया।उम्मीद से ज्यादा बेहतर यूएस आर्थिक आंकड़ों से सोना गिरा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में गिरावट रही। उम्मीद से ज्यादा बेहतर यूएस आर्थिक आंकड़ों से फेडरल द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है, जिससे सोने के भाव पर दबाव रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh