सोना-चांदी सस्ते, डाॅलर में तेजी का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 300 रुपये फिसल कर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भाव नीचे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।सोना 1,897 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 400 रुपये लुढ़क कर 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिसल कर 1,897 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट गिर कर 22.80 डाॅलर प्रति औंस रह गया।डाॅलर उछल कर 10 में टाॅप लेवल पर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि डाॅलर के भाव उछल कर 10 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद डाॅलर इंडेक्स में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया।