Gold Silver Price Today: सोना स्थिर तो चांदी सस्ती, कमजोर ग्लोबल रुख का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्थिर बना रहा। हालांकि चांदी का रेट 450 रुपये फिसल कर 75,350 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,922 डाॅलर प्रति औंस
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,922 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट भी लुढ़क कर 23.45 डाॅलर प्रति औंस रह गया।
डाॅलर इंडेक्स में मजबूती से सोना मंदा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि हाल में यूएस मैक्रो डाटा और फेडरल रिजर्व की एफओएमसी पाॅलिसी मीटिंग में ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर रिमार्क से डाॅलर इंडेक्स में मजबूती रही। इस वजह से सोने के भाव दबाव में रहे।
सोना-चांदी का वायदा भाव गिरा
इस बीच फ्यूचर कारोबार में सोने का अक्टूबर काॅन्ट्रैक्ट 102 रुपये फिसल कर 58,844 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। साथ ही एमसीएक्स में चांदी का दिसंबर काॅन्ट्रैक्ट 171 रुपये लुढ़क कर 73,166 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।