ग्लोबल रुख के मुताबिक घरेलू बाजार में भी सोना-चांदी के भाव स्थिर बने रहे। निवेशकों की नजरें यूएस कंज्यूमर प्रइज इंडेक्स पर लगी हैं जिससे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें प्रभावित हो सकती हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए घरेलू सराफा के भाव स्थिर बने रहे।चांदी 74,400 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी का रेट 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना रहा। महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले दुनिया भर में सराफा का सौदा फ्लैट भाव पर होता रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबारी सौदे की तुलना में रेट में कोई परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,922 डाॅलर प्रति औंस


इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,922 डाॅलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी का रेट 23.12 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। अगस्त का यूएस कंज्यूमर आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं इससे पहले सराफा में ज्यादा हलचल नहीं देखने को मिली।सीपीआई पर निवेशकों की लगी हैं नजरें

सौमिल गांधी ने कहा कि कारोबारियों की नजरें यूएस कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स पर आधारित महंगाई के आंकड़ों पर लगी हैं। यह आंकड़ा सप्ताह के मध्य में जारी होना है, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज पर निर्णय के बारे में संकेत मिल सकते हैं। यही वजह रही कि सोने का भाव एक दायरे में कारोबार करता रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh