सोना-चांदी के भाव में बंपर गिरावट, मजबूत डाॅलर से सराफा प्रभािवत
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव शुक्रवार को 100 रुपये फिसल कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,942 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 400 रुपये घट कर 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोना फिसल कर 1,942 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी के रेट भी घट कर 24.50 डाॅलर प्रति औंस रह गया।मिलेजुले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से डाॅलर इंडेक्स में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि मिलेजुले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से डाॅलर इंडेक्स में तेजी आई। इससे कई सप्ताह के उच्च स्तर से सोने का भाव फिसल गया।मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई पर निवेशकों की नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा कि निवेशकों का फोकस मुख्य आर्थिक तथा सभी प्रमुख यूएस रोजगार दर व नाॅन फार्म पेरोल आंकड़ों से हटकर मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा पर शिफ्ट हो गया है। इसकी वजह से सराफा के भाव में भारी उतार-चढ़ाव रहा।