Gold Silver Price Today: सोना चढ़ गया, चांदी गिर गई, कुछ ऐसा रहा दिल्ली के सराफा बाजार का हाल, तुरंत देखें नई लिस्ट
दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 380 रुपये की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, ग्लोबल मार्केट में कीमती धातु की कीमतों में आई तेजी की वजह से यहां असर पड़ा। पिछले कारोबार में पीली धातु 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी फिसली चांदी हालांकि 280 रुपये की गिरावट के साथ 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने का स्पॉट प्राइस 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 59,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। विदेशी बाजार में तेजीविदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,975 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। गांधी ने कहा कि 2022 की चौथी तिमाही के कमजोर अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई।