Gold Silver Price Today: विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 2027 डॉलर प्रति औंस और 24.04 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

नई दिल्ली (पीटीआई)। मजबूत ग्‍लोबल रुख के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में बुधवार को सोना 1,025 रुपये की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में सोना 60,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी तेज

चांदी भी 1,810 रुपये की तेजी के साथ 73,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दिल्ली के बाजारों में सोने का स्‍पॉट प्राइस 1,025 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि घरेलू बाजार में सोना 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है।

विदेशी बाजार में कीमत

विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 2,027 डॉलर प्रति औंस और 24.04 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।
कॉमेक्स सोने की कीमतों में बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में तेजी आई और मार्च 2022 के बाद से 1.80 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। इसके अलावा यूएस मैक्रो डेटा के बाद यूएस डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई, जिससे बुलियन में बुलिश सेंटीमेंट को बढ़ावा मिला।

Posted By: Inextlive Desk