Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की चमक बढ़ी, ग्लोबल तेजी का रहा असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव 90 रुपये उछल कर 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दुनिया भर में तेजी की वजह से घरेलू सराफा के भाव काे सपोर्ट मिला। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।
चांदी का रेट 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 800 रुपये उछल कर 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सोने का भाव तेज रहा। यहां हाजिर बाजार में सोने का सौदा 90 रुपये तेजी के साथ 59,500/10 ग्राम के भाव पर किया गया।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,903 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव उछल कर 1,903 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का रेट 23.75 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर जा पहुंचा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च सीनियर वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा कि यूएस डाॅलर तथा ट्रेजरी यिल्ड में गिरावट की वजह से सराफा के भाव में तेजी बरकरार रही। डाॅलर तथा ट्रेजरी यिल्ड में गिरावट ब्याज दरों को लेकर केंद्रीय बैंकर्स के जुटने से पहले आई है।