ग्लोबल गिरावट के बावजूद अक्षय तृतीया पर त्यौहारी खरीद से बढ़े सोने के भाव
7 महीने में सबसे कमजोर रुपया, बढ़ी सोने की चमक
नई दिल्ली (प्रेट्र)। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 7 महीने के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह से सोने का आयात महंगा हो गया जिससे स्थानीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। ग्लोबल स्तर पर सोने के भाव में 0.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और सिंगापुर में सोने के भाव 1,344.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के गहनों, सोने के सिक्के, हीरे और अन्य स्वर्ण आभूषणों की खरीद ने स्थानीय स्तर पर सोने के भाव में बढ़त को बरकरार रखा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण आभूषणों सहित गोल्ड आइटम्स की खरीद 15 प्रतिशत तक ज्यादा हुई। आरके ज्वैलर्स के राकेश आनंद ने कहा कि बड़े आभूषण कंपनियों की ओर से कम मेकिंग चार्ज और अन्य आकर्षक घोषणाओं की वजह से भी सोने की खरीद बढ़ी। पिछले अक्षय तृतीया के मुकाबले इस बार सोने के भाव में 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।सोना 32,380 रुपये और चांदी 40,450 रुपये पहुंचा
नई दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 30 रुपये चढ़कर 32,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में भी 30 रुपये मामूली उछाल के साथ 32,230 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एक दिन पहले ग्लोबल सपोर्ट और रुपये की कमजोरी के कारण सोने के भाव में 350 रुपये का उछाल दर्ज किया गया था। गिन्नी का कारोबार पुराने भाव पर ही होता रहा और बिना बदलाव के उसके भाव 24,900 रुपये प्रति सिक्का (8 ग्राम) रहा। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी बढ़ रही। 150 रुपये उछल कर चांदी के भाव 40,450 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान चांदी के सिक्कों की खरीद 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिक्री 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर हुए।