सोने के रेट 474 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगे हो गए। वहीं चांदी के भाव 1050 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गए। घरेलू बाजार में इस तेजी के लिए ग्लोबल स्तर पर सोने में खरीद को माना जा रहा है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को 474 रुपये उछल कर 47,185 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर सोने की खरीदारी से घरेलू बाजार में सोने के भाव में उछाल आया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 46,711 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,820 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के रेट 1,050 रुपये चढ़ कर 70,791 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 69,741 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव लाभ के साथ 1,820 डाॅलर प्रति औंस तक पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 27.33 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे।


डाॅलर की कमजोरी से सोने के भाव में तेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, डाॅलर में कमजोरी की वजह से सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। सोने का भाव 1,800 डाॅलर प्रति औंस का मानसिक स्तर तोड़ चुका है, इसकी वजह से भी तेजी आई है। निवेशक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर यूएस नाॅन फार्म पेरोज आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh