शादी-ब्‍याह की खरीदारी और वैश्विक मजबूती से शनिवार को स्‍थानीय मार्केट में सोने के भाव 110 रुपये उछल कर 32320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गए। सिक्‍का निर्माताओं और छिटपुट औद्योगिक खरीद से चांदी के भाव 40450 रुपये प्रतित किलो पर स्थिर बने रहे।


ग्लोबल रुझान से भी सोने को मिली मजबूतीनई दिल्ली (प्रेट्र)। सराफा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर रुझानों से भी सोने की कीमतों को मजबूती मिली। घरेलू बाजार में सहालग सीजन होने के कारण शादी-विवाह के लिए आभूषणों की खरीद से सोने के भाव चढ़ रहे। न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.48 फीसदी उछल कर 1,322 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए।सोने के भाव 32,320 रुपये प्रति 10 ग्रामराष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में 110 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव चढ़कर 32,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 32,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले दो कारोबार में सोने के भाव में 240 रुपये फिसल गए थे। गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति सिक्का (8 ग्राम) रहा।चांदी के भाव 40,450 रुपये प्रति पर स्थिर
छिटपुट खरीदारी के कारण चांदी के भाव 40,450 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने रहे। वहीं 200 रुपये फिसल कर साप्ताहिक आपूर्ति पर आधारित चांदी के भाव 39,005 रुपये प्रति किलो पर आ गए। चांदी के सिक्कों का कारोबार 75,000 रुपये प्रति 100 सिक्कों पर पहले की तरह होता रहा। इसके भाव पिछले कई कारोबारी सत्र से स्थिर बना हुआ है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh