Gold Rate Today : सोने के दाम 43 रुपये बढ़े, चांदी भी 209 रुपये महंगी
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम गुरुवार को घरेलू बाजार में 43 रुपये बढ़ कर 40,458 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। मालूम हो बुधवार को सोना 40,415 प्रति 10 ग्राम पर बिका था। वहीं चांदी के दाम भी घरेलू बाजार में थर्सडे को 209 रुपये उछल कर 47,406 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। चांदी बीते दिन यानी की बुधवार को 47,197 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका।
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 43 रुपये बढ़े नजर आए। ऐसा होने के पीछे उन्होंने रुपये का डाॅलर के प्रति कमजोर होना बताया है। वहीं गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोने व चांदी की कीमत 1,553 डाॅलर प्रति औंस व 17.87 प्रति औंस दर्ज हुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स ने अब तक के सबसे ऊपर 42,000 अंक छुआ और 41,932.56 बंद हुआ। Gold Rate Today : निवेशकों का रुझान शेयर बाजार में, सोने-चांदी की चमक फीकी