Gold Rate Today : सोन 96 रुपये महंगा, तो चांदी के भाव 238 रुपये बढ़े
नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में 96 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ सोना 40,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर नजर आया। वहीं गुरुवार को सोना 40,684 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। हालांकि चांदी की बात की जाए तो इसके दाम 238 रुपये बढ़ कर 47,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि बीते दिन यानी की गुरुवार को चांदी की बिक्री 47,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुई थी।डाॅलर के प्रति रुपया दिखा कमजोर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो 24 कैरेट सोने के दाम हाजिर बाजार में 96 रुपये बढ़े नजर आए। इसकी बड़ी वजह रुपये के कमजोर होने को माना जा रहा है। मालूम हो रुपया डाॅलर के मुकाबले 3 पैसा कमजोर नजर आया। वहीं शुक्रवार को शुरुआती ट्रेडिंग में रुपया 5 पैसे नीचे फिसल कर 71.31 पर रह गया था। ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी के दाम
वहीं बात की जाए सोने चांदी के ग्लोबल रेट की तो चांदी अपने दाम पर स्थिर है और 1,558 डाॅलर प्रित औंस पर दिखे। वहीं सोने के दाम ग्लोबल मार्केट में 17.80 डाॅलर प्रति औंस पर नजर आए। फिलहाल चाइना के इनवेस्टर्स कोरोना वायरस की वजह से निवेश करने में प्रभावित हो रहे हैं।