Gold Rate Today: सोना 6 रुपये महंगा, चांदी 58 रुपये घटी
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 रुपये बढ़ कर 42,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं सोमवार को सोना 42,952 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी पर नजर आ आया। इसके पीछे की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना बताया जा रहा है। वहीं चांंदी के दाम में 58 रुपये की गिरावट के साथ 46,213 प्रति किलोग्राम पर रह गए।
ग्लोबल मार्केट में भी सोना- चांदी हुए महंगेरुपया डाॅलर की तुलना में 24 पैसे कमजोर दिखा। वहीं बात करें ग्लोबल मार्केट की तो सोने- चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी नजर आई है। ग्लोबल मार्केट में जहां सोना 1,595 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी की चमक भी ग्लोबल मार्केट में खूब चकाचौंध फैला रही है। चांदी 16.76 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पटेल के मुताबिक यूएस फेड से रेट कट की बढ़ती उम्मीदों और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति से सोने की कीमतों में तेजी आई है।