Gold Rate Today : सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव भी गिरे
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 396 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इसी के साथ सोने के दाम 40,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। हालांकि बात करें चांदी की तो इसमें भी 179 रुपये की कमी आई है और चांदी 46,881 रुपये पर रह गई। हालांकि बीते दिन यानी की मंगलवार को सोना 41,267 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, वहीं मंगलवार को चांदी की बिक्री 47,060 रुपये पर हुई थी।
इस वजह से घटे सोने-चांदी के दामएचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 396 रुपये की कमी देखी गई है। इसकी वजह ग्लोबल मार्केट में सोने की कमी को ठहराया जा रहा है। हालांकि बात करें बुधवार को रुपये की तो वो डाॅलर के मुकाबले मजबूत नजर आया है।रुपया दिखा मजबूत
रुपया बुधवार को डाॅलर की तुलना में 8 पैसे मजबूत दिखा। वहीं बात करें इंटरनेशनल मार्केट में सोना व चांदी के दाम की तो बता दें कि सोना 1,554 डाॅलर प्रति औंस पर रह गया। हालांकि चांदी 17.70 डाॅलर प्रति औंस पर रह गई। मालूम हो चाइनीज शेयर बाजार में चीनी सेंट्रल बैंक ने पैसे उपलब्ध कराए हैं जिसकी वजह से वहां के सेंसेक्स में भारी उछाल दर्ज हुआ है। सोने के दाम गिरने के पीछे इसे भी बड़ी वजह माना जा रहा है।